गोरखपुर में सब्जियों के दाम फिर बढ़े, जानिए कितनी फीसदी महंगी हुई सब्जियां

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) आवक कम होते ही सब्जियों के दाम में उछाल आ गया है। आलू को छोड़ सभी सब्जियां 25 फीसद तक महंगी हो गई है। एक सप्ताह पूर्व 20 रुपये किलो बिक रहा बैंगन, लौकी एवं मटर 40 रुपये के पार चला गया है। थोक कारोबारियों के मुताबिक सब्जियों की पैदावार कम होने की वजह से दाम चढ़ हैं, लेकिन फुटकर विक्रेता भी दोगुनी कीमत वसूल रहे हैं।

नवंबर से जनवरी के बीच महेवा स्थित थोक मंडी में प्रतिदिन सब्जियों की 80 से 100 गाडिय़ां आती थी। इसके अलावा स्थानीय सब्जी भी बाजार में आ रही थी। इस कारण सब्जियों में कीमतों पर बड़ी गिरावट आई थी। साग, गोभी मूली, बैंगन थोक में 10 तो फुटकर में 15 रुपये मिलने लगा था। सौ रुपये में लोग झोला भर (पांच किलो) घर ले जा रहे थे। फरवरी के पहले सप्ताह से स्थितियों में बदलाव आया है और आवक कम होने से सब्जियों के दाम बढऩे लगे। घर-घर जाकर सब्जी बेचने वालों ने भी बिक्री कम होते ही अपना मुनाफा बढ़ा लिया। बक्शीपुर निवासी कंचनलता बताती हैं कि एकाएक सब्जियां महंगी हो गई है। एक सप्ताह पहले तक जो सब्जियां 20 से 25 रुपये के किलो के बीच मिल रही थी वह अचानक 40 रुपये हो गई है। आलू को छोड़ दें तो सभी तरह की सब्जियों के दाम बढ़े हैं।