महिला अफसर के हाथों में चमोली की कमान:रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड कर रहीं ITBP की DIG अपर्णा

Uncategorized

(www.arya-tv.com)आपदा ने उत्तराखंड के चमोली में बहुत कुछ तहस-नहस कर दिया। जिधर देखिए, बस मलबा ही दिखेगा। काम पर निकले बहुत सारे लोग अब तक अपने घरों को नहीं पहुंचे हैं। किसी का बेटा गायब है, तो किसी के मां-बाप। किसी का भाई गायब है, तो किसी की पत्नी। कल से ही सभी के परिजनों की आंखें उन मलबों पर टिकीं हैं, जहां ITBP के जवान रेस्क्यू में जुटे हैं और इस टीम को लीड कर रही हैं IPS ऑफिसर अपर्णा कुमार।

सरकार ने उत्तराखंड में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान अपर्णा को सौंप दी है। अपर्णा ITBP की DIG हैं। कर्नाटक के शिवमोगा की रहने वाली अपर्णा साल 2002 कैडर की IPS अधिकारी हैं। स्कूलिंग कर्नाटक में हुई। इसके बाद इन्होंने BA, LLB की पढ़ाई की। पति संजय कुमार भी यूपी कैडर के IAS अफसर हैं।

अपर्णा कुमार 7 समिट्स यानी दुनिया की 7 सबसे ऊंची चोटियों, पर तिरंगा फहराने वाली देश की पहली IPS ऑफिसर हैं। इन्होंने माउंट एवरेस्ट, माउंट किलिमंजारो, माउंट एल्ब्रुश, कार्सटेंस पिरामिड, विन्सन मैसिफ, माउंट एकांकागुआ और माउंट डेनाली पर चढ़ाई करने में कामयाबी हासिल की है। ये सभी चोटियां 7 अलग-अलग महाद्वीपों में हैं।

39 साल की हुई तब शुरू किया पहाड़ों पर चढ़ना

अपर्णा ने अपनी जिंदगी में पहली बार 2002 में बर्फ से ढंके पहाड़ों को देखा। वे बताती हैं कि उस वक्त वो मसूरी में एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज की ट्रेनिंग कर रहीं थीं। तभी मन बना लिया था कि वो पहाड़ों पर चढ़ाई करेंगी। हालांकि, अपने सपने को पूरा करने के लिए पहला कदम बढ़ाने में उन्हें 11 साल लग गए। 2013 में उन्होंने माउंटेनियर फाउंडेशन का कोर्स किया। तब उनकी उम्र 39 साल हो चुकी थी।