गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का CM योगी ने लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की बैठक

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की प्रगति का जायजा लेने सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के धरवार कला स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरा। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही सीएम योगी जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं और सवालों से रूबरू हुए। इसके बाद गाजीपुर से आजमगढ़ के लिए मुख्यमंत्री रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल बंदोबस्त किए हुए थे। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात रही। सीएम ने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ को पूर्वांचल के जिलों को जोडऩे वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अप्रैल में वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे शामिल है।

गाजीपुर के बाद वह आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या व लखनऊ में एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का मुआयना करेंगे। मुख्यमंत्री की कोशिश है कि यह एक्सप्रेस वे पर इसी साल आवागमन शुरू हो जाए। मुख्यमंत्री इसका हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे और स्थलीय निरीक्षण भी होगा। वह इन जिलों में एक्सप्रेस-वे के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

मुख्यमंत्री सोमवार को वाराणसी से सीधे गाजीपुर जाएंगे। करीब 22494.66 करोड़ रुपए का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी लंबाई 340.824 किमी है और इसे भविष्य में आठ लेन का किया जा सकता है।

​​​​​​​इन परियोजनाओं को लेकर गंभीर हैं CM
पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर के साकार होते ही पूरे प्रदेश का परिदृश्य बदला नजर आएगा। मुख्यमंत्री इस सभी परियोजनाओं को लेकर बेहद गंभीर हैं। वह लगातार इन सब परियोजनाओं की समीक्षा करते रहें हैं। अब मुख्यमंत्री खुद ही मौके पर जाकर निर्माण कार्य की प्रगति को जानेंगे ताकि तय समय में निर्माण कार्य को पूरा कराया जा सके।