कानपुर: महिला से संबंध बनाने के बाद खेत में उतारा मौत के घाट

Kanpur Zone UP

हमीरपुर।(www.arya-tv.com) सदर कोतवाली क्षेत्र के पारा ओझी गांव में पांच दिन से घर से लापता महिला की हत्या पति ने ही की थी। उसने पत्नी को बहाने से खेत पर बुलाया और फिर संबंध बनाने के बाद दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कानपुर देहात से आरोपित पति को गिरफ्तार किया तो वारदात का पर्दाफाश हो गया।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से खेत से शव भी बरामद कर लिया है पाराओझी गांव निवासी श्याम सुंदर की बेटी कंचन की शादी तीन वर्ष पूर्व कानपुर देहात जनपद के सिकंदरा थाने के नसीरपुर गांव निवासी अमित पुत्र कन्हैयालाल के साथ हुई थी, उसे एक साल का बेटा भी है। दहेज की मांग को लेकर कंचन को ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था।

इससे चार जनवरी को कंचन मायके आ गई थी। बीती दो फरवरी को वह अचानक घर स लापता हो गई, जिस पर उसके पिता ने तीन फरवरी को कुछेछा चौकी में कंचन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बेटी का कुछ पता न चलने पर शनिवार को श्यामसुंदर ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कंचन के पति पर हत्या करने की आशंका जताई थी।

इसपर सदर कोतवाली पुलिस ने कंचन के पति को कानपुर देहात से गिरफ्तार करके पूछताछ की। उसने कंचन की हत्या करने की बात स्वीकार की और बताया कि ससुराल न लौटने के विवाद में दुपट्टे से गला घोटकर हत्या के बाद शव अरहर के खेत में छिपा दिया।

पति की निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार रात शव की तलाश नहीं कर पाई। रविवार की सुबह सीओ अनुराग सिंह की अगुवाई में पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से शव बरामद कर लिया है।