जानिए कब से लखनऊ को मिलेगी कोरोना से राहत

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) अगर कोरोना संक्रमण की दर मौजूदा वक्त की तरह काबू में रही तो अगले एक हफ्ते में प्रदेश के 12 जिले पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो जाएंगे। इसके अलावा लखनऊ समेत अन्य जिले भी फरवरी के आखिर हफ्ते तक संक्रमण मुक्त होने की राह पर हैं। यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि रोजाना प्रदेश की ओर से जारी हो रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े व विशेषज्ञ कह रहे हैं। चार फरवरी तक के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 1122 रह गई है, जबकि 12 ऐसे जनपद हैं जिनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 10 से भी कम रह गई है। इनमें महोबा, गुरुवार को ही आंकड़ों के अनुसार संक्रमण मुक्त हो चुका है। इसके अतिरिक्त हमीरपुर व बागपत में सिर्फ एक-एक, हापुड़, श्रावस्ती व कासगंज में दो-दो मरीज एवं हाथरस व कौशांबी में सिर्फ तीन-तीन सक्रिय मरीज ही रह गए हैं।