1271 स्वास्थ्य कर्मियों  सहित सीएमओ को लगा टीका 

Health /Sanitation Lucknow UP

उन्नाव।(www.arya-tv.com) जिला अस्पताल सहित 14 स्वास्थ्य केंद्रों पर चौथे चरण के पहले दिन हुए टीकारण में 1271 स्वास्थ्य कर्मियों समेत सीएमओ को टीका लगाया गया। गुरुवार को 99.04 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया। इन्हें अब 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा।

सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी व प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा। 1279 के सापेक्ष 1271 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा। जिला पुरुष अस्पताल सहित अचलगंज, हसनगंज, नवाबगंज, मियागंज सीएचसी, असोहा, बिछिया, बीघापुर, फतेहपुर चौरासी, गंजमुरादाबाद, हिलौली, सिकंदरपुर सरोसी, शुक्लागंज सुमेरपुर में टीकाकरण हुआ।

शाम छह बजे तक लक्ष्य के सापेक्ष 99.4 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कराया। सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। कोविड टीकाकरण के प्रभारी डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को भी टीकाकरण होगा।