भोपाल।(www.arya-tv.com) ओएलएक्स पर विज्ञापन देखने के बाद फर्जी दस्तावेज पेश कर कीमती कैमरा किराए पर लेकर चंपत हुए युवक को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आशीष कुमार द्विवेदी ने ओएलएक्स पर कैमरा किराए पर देने का विज्ञापन दिया था।
विज्ञापन देखने के बाद युवक ने आशीष से संपर्क किया और आधार कार्ड की कापी देकर कैमरा किराए पर लेकर चला गया। इसके बाद युवक ने मोबाइल बंद कर लिया। काफी प्रयास के बाद भी आशीष का युवक से संपर्क नहीं हुआ तो उसने दिसम्बर 2019 में शिकायत पुलिस को कर दी।
जांच के दज्ञैरान वारदात में प्रयुक्त मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और आइएमआइ नंबर सर्च किया गया। पता चला कि ठगी में इस्तेमाल मोबाइल नंबर योगेश पुत्र महेंद्र बरैया (21) निवासी थाटीपुर ग्वालियर का है। पुलिस ने योगेश को ग्वालियर से हिरासत में लेकर उससे कैमरा जब्त कर लिया है।