अमेरिका ने कहा भारत में चल रहें कृषि कानूनों का करें समर्थन, फिर किसानों ने बोली ये बात

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका ने भारत में मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों का समर्थन किया है। जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा- भारत सरकार के इन कदमों की तारीफ की जानी चाहिए। इससे भारतीय बाजार की हालत बेहतर होगी और प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा इन्वेस्टमेंट आएगा। अमेरिका की तरफ से यह बयान ऐसे वक्त आया है जबकि क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। भारत में आज किसान आंदोलन का 71वां दिन है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पहली बार भारत में जारी किसान आंदोलन पर टिप्पणी की। बुधवार को डेली ब्रीफिंग के दौरान प्रवक्ता ने कहा- अमेरिका किसी भी शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन करता है, यह लोकतंत्र की पहचान है। अगर कोई मतभेद है तो उसे मामले से जुड़े पक्षों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए। भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भी यही कहा है।

किसान आंदोलन बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया। दुनिया की कुछ बड़ी हस्तियां भारतीय किसानों के सपोर्ट में आ गईं। भारतीय हस्तियों ने भी पलटवार किया और बहकावे में न आने की अपील की। विदेश मंत्रालय ने भी अपील की कि अपनी बात रखने से पहले मुद्दे को समझ लें। उधर, सरकार ने ट्विटर को नोटिस जारी कर किसानों की हत्या की साजिश का दावा करते ट्वीट्स तुरंत हटाने को कहा।