(www.arya-tv.com)यह कहानी है जयपुर के बरकत नगर निवासी 72 साल के कारोबारी नवरतन शर्मा की। सितंबर 2019 में उनसे 2 बदमाशों ने प्लॉट बेचने के नाम पर 27 लाख रु. की धोखाधड़ी की। डेढ़ साल में 30 दबिश के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी तो परिवादी के बेटे गिरिराज शर्मा ने साइबर एक्सपर्ट और प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद से 4 घंटे में ही आरोपी को पकड़वा दिया।
बुजुर्ग ने बजाज नगर थाने में केस दर्ज कराया था। उन्होंने तत्कालीन जांच अधिकारी सुनील गाेदारा काे आराेपियाें की लोकेशन से लेकर गाड़ी तक मुहैया कराई, लेकिन दबिश से कुछ देर पहले आरोपी मोबाइल बंद कर देता और फरार हो जाता। जांच अधिकारी प्रकाश बिश्नाेई बोले- साल 2019 में माेहन और गजेंद्र ने नवरतन काे मधुवन काॅलाेनी में फर्जी दस्तावेज के जरिये 60 लाख रुपए में एक प्लाॅट बेचा था। इसके लिए 27 लाख रु. भी ले लिए थे। बाद में जब रजिस्ट्री के लिए कहा तो टालमटाेल की। जांच की तो पता चला, प्लॉट किसी और का है। मुझे 16 दिसंबर 2020 काे जांच रिपोर्ट मिली थी। इसके बाद गिरिराज ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी की लोकेशन दी तो 28 जनवरी को सीकर रोड स्थित रामपुरा निवासी आरोपी माेहन शेखावत को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी हर दबिश से पहले मोबाइल बंद कर देता, लोकेशन बदलता रहता
- हर दबिश से पहले आरोपी का मोबाइल बंद होने से गिरिराज को मिलीभगत का शक हुआ। गत जनवरी जांच अधिकारी का तबादला हुआ तो नए जांच अफसर प्रकाश विश्नाेई के साथ मिलकर गिरिराज ने साइबर एक्सपर्ट शैलेन्द्र पचार और एक प्राइवेट डिटेक्टिव हायर किया।
- पचार ने बताया- पहले हमने आराेपी के साेशल मीडिया अकाउंट काे ट्रेस किया। उस पर फिशिंग अटैक किया। उसके इंट्रेस्ट की कुछ इमेजेज भेजी। उसके इमेज देखते ही हमारे पास उसकी लाइव लाेकेशन आती गई। इसके बाद उसे ट्रेस करने के लिए कुछ प्रॉपर्टी संबंधी कुछ इमेजेज भेजी थीं। इसमें भी उसने रुचि दिखाई। लाइव लाेकेशन के आधार पर उसे ट्रेस किया।
- पता चला कि आरोपी मोहन कर्नाटक नंबर की गाड़ी काम में लेता है। 28 जनवरी को लाेकेशन कलेक्ट्रेट में आई। जांच अधिकारी व टीम के साथ गिरिराज कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उसकी गाड़ी के पास 4 पुलिसकर्मी तैनात किए तो लोकेशन सी-स्कीम आई। पीछा किया तो लोकेशन पहले विद्युत नगर, अजमेर राेड, फिर बनीपार्क आई। अंत में कलेक्ट्रेट के पास उसे दबोच लिया।
धौंस : पीड़ित से बोला- पुलिस कुछ नहीं कर सकती, मेरी सबसे पहचान
जुलाई 2020 में एक बार पीड़ित ने आरोपी की लाेकेशन अजमेर राेड पर जयसिंहपुरा आई थी। पुलिस पहुंची तो आराेपी मल्टी स्टाेरी बिल्डिंग के एग्जिट गेट पर लगे बेरिकेड्स काे टक्कर मारकर भाग गया। उसी दिन परिवादी के बेटे काे फाेन पर बोला- पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती। मेरी सबसे पहचान है।