नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) संजय दत्त की बेटी त्रिशाला अपने पिता की तरह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी के बारे में ढेर सारे खुलासे भी करती रहती हैं। त्रिशाला दत्त अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव से गुजर चुकी हैं। इस बात को वह अपने इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट की जरिए भी बता चुकी हैं।
अब त्रिशाला दत्त एक बार फिर से अपनी जिंदगी के बारे में बात करने की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें अपनी जिंदगी के दर्दनाक अनुभवों से एक नजरिया मिला है, जिसने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने में मदद की है।
इस बात को त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर कहा है। दरअसल उनके एक फैन ने उनसे इंस्टाग्राम की स्टोरी पर सवाल करते हुए पूछा कि वह अपनी जिदंगी सबसे ज्यादा किस चीज को अहमियत देती हैं।
फैन के इस सवाल का त्रिशाला दत्त ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर जवाब दिया है। साथ ही अपनी जिंदगी के दर्दनाक अनुभवों को साझा किया है। उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने दर्दनाक अनुभवों को अपनी जिदंगी में सबसे ज्यादा महत्व देती है।
त्रिशाला दत्त ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हर किसी को उम्मीद है कि वह दुर्घटना, बीमारी, नुकसान या हिंसा से अपनी जिदंगी खराब होने से बचाएंगे। दुर्भाग्य से हममें से कुछ लोग बिना सोचे-समझे ऐसी जिंदगी जी पाते हैं। सकारात्मक अवसर के लिए ट्रॉमा भी एक शक्तिशाली चीज हो सकता है। ट्रॉमा के बाद इंसान परिवर्तनकारी और शक्तिशाली हो सकता है’।