ऐसे करे JEE Main 2021 का Admit Card डाउनलोड, इस वेबसाइट से जारी होगा Admit Card

Education

(www.arya-tv.com) JEE Main 2021 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन परीक्षा 2021 के पहले चरण, यानी फरवरी सेशन के लिए एडमिट कार्ड इस माह के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद, इसे डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें। होमपेज पर फरवरी सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।

अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। इसमें दिए गए विवरण को चेक करें। आगे उपयोग के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध इनफार्मेशन बुलेटिन के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने हैं। हालांकि, एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड अपलोड किये जाने की कोई निश्चित तारीख की घोषणा अब तक नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि 7 फरवरी के बाद, किसी भी समय एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 में परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र के डिटेल्स के साथ-साथ उम्मीदवारों के विवरण जैसे- रोल नंबर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि दर्ज होंगे। इसके अलावा, जेईई मेन 2021 परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश भी होंगे। फरवरी सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 का आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी तक किया जाना है।