बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के दौरान इजरायली दूतावास के बाहर हुआ बम धमाका

National

(www.arya-tv.com) दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके की जांच के लिए इजरायल अपनी एक टीम भेजने की तैयारी कर रहा है। समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इजरायल नई दिल्ली में शुक्रवार को  उसके दूतावास के बाहर हुए विस्फोट की जांच के लिए एक टीम भेजेगा। सूत्रों ने समाचार एजेंसी स्पुतनिक को बताया कि इजरायल की ओर से यह फैसला भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अपने इजरायली समकक्ष मीर बेन-शब्बत से बातचीक करने के बाद की स्थिति और धमाके की चल रही जांच के बाद लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठानों ने हमले के पीछे ईरान के आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) पर शक जताया है। दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए हमले से पहले इजरायल सरकार की ओर से एक ईरानी हमले की आशंका के कारण दुनिया भर के अपने दूतावासों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए थे।