(www.arya-tv.com) हरियाणा में छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल 1 फरवरी से खुलेंगे। इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में दी गई है। शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल अगले महीने की एक तारीख से खुलेंगे और कक्षाओं का संचालन सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगा।
बता दें कि सूबे में पिछले साल मार्च से ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया था और छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी। अब शिक्षा विभाग ने एक फरवरी से फिर से छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी किया है। छात्रों को स्कूल आने के लिए स्वास्थ्य केंद्र से एक प्रमाण पत्र लाना होगा कि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है, तभी उनको स्कूल आने दिया जाएगा। हालांकि, अभी शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों को खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।
छठी से लेकर आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने वाला निर्णय शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को जारी कर दिया है। सूबे के शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि जो छात्र पिछले 10 महीनों के दौरान ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं, वे पहले की तरह आगे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।