शिक्षक ले रहे थे कोरोना गाइड लाइन का मजा, जानिए फिर किसने ली उनकी क्लास

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक कोरोना काल की गाइड लाइन का भरपूर लाभ ले रहे हैं। बीएसए विनय कुमार ने शुक्रवार को आठ विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले, जिनका एक दिन का वेतन रोका गया। इसके अलावा विद्यालयों में गंदगी पाए जाने पर दो प्रधानाध्यापकों को भी एक दिन का वेतन रोका गया।

बीएसए विनय कुमार शुक्रवार को सुबह 11 बजे सबसे पहले भोजीपुरा के कंपोजिट विद्यालय तुलसीपुर पहुंचे। यहां साफ सफाई, रंगाई पुताई संतोषजनक पाई गई। यहां सहायक अध्यापक मीरा अनुपस्थित पाईं गईं। जबकि यहीं स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में चाहरदीवारी टूटी मिली, परिसर में गंदगी मिली। इस पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के बीएसए ने आदेश दिए। इसके अलावा भोजीपुरा के मकरंदापुर गौटिया में भी सहाय अध्यापक श्वेता सक्सेना, शिक्षा मित्र सुमन अनुस्थिति मिले।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने डीआइओएस डा. अमरकांत के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज बरेली का औचक निरीक्षण किया। यहां इस दौरान कुछ अध्यापक गैरहाजिर थे। उन्होंने प्राधानाचार्य से उनके अवकाश प्रार्थना पत्र अवकाश पंजिका समेत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने राजकीय इंटर कालेज का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित पंजीका देखने पर रुचि रानी 28 व 29 जबकि खुर्शीद 27, 28 व 29 जनवरी को अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने अनुपस्थित शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के संंबंध में प्रधानाचार्य को कारण सहित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। यहां स्काउट भवन बंद मिला, खोलने के लिए कहा गया तो भी वह काफी देर तक चाबी न मिलने के बाद देरी से खोला जा सका। अंदर गंदगी व सामान्य अव्यवस्थित पाया गया। इस पर स्काउट प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया।