बिकरू कांड:फर्जी आईडी पर सिम इस्तेमाल के मामले में दर्ज हुआ केस पुलिस के लिए बना सिर दर्द

UP

(www.arya-tv.com)कानपुर के बिकरू कांड में एसआईटी ने जांच में दूसरे के नामों पर सिम इस्तेमाल करने को लेकर आरोपी विकास दुबे से जुड़े लोगों पर आरोप लगाया था। कानपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों पर लिए सिम कार्ड इस्तेमाल करने के मामले में विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे के साथ अन्य कई लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया था। अब यही मुकदमा पुलिस के लिए सिरदर्द बनते नजर आ रहे हैं। कई आरोपियों के परिजन स्वेच्छा से सिम कार्ड देने का हलफनामा कोर्ट में जल्द प्रस्तुत कर सकते है।

परिजन और परिचित कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर सकते है

कानपुर कोर्ट के अधिवक्ता आयुष सिंह ने बताया कि अगर कोर्ट में परिजन व परिचित स्वेच्छा से सिम कार्ड देने का हलफनामा दाखिल कर देते हैं, तो कहीं ना कहीं पुलिस के लिए कोर्ट के अंदर मुकदमे को मजबूती से पेश करने में मुश्किल होगी। ज्यादातर आरोपी कोर्ट से बरी हो जाएंगे। विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे पहले ही हाईकोर्ट में मुकदमे को खत्म करने के लिए याचिका पहले ही दाखिल कर चुकी हैं।

8 लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा

बिकरू कांड में एसआईटी की जांच में सामने आया था कि विकास दुबे की पत्नी रिचा समेत आठ लोग फर्जी आईडी पर सिम इस्तेमाल कर रहे थे। इसमें निगोहा गांव के महेश के नाम पर रिचा दुबे, दीपक बाजपेयी के नाम पर राजू बाजपेयी, जयराम के नाम पर शांति देवी, मनीष यादव के नाम पर शिव तिवारी, गायत्री तिवारी के नाम पर अमर दुबे की पत्नी, क्षमा देवी के नाम पर रेखा अग्निहोत्री, चंद्रपाल यादव के नाम पर विष्णुपाल उर्फ जिलेदार व दया अग्निहोत्री के पहचान पत्र पर विकास के भाई दीप ने सिम लिया था।