(www.arya-tv.com) सोशल मीडिया पर अक्सर बड़ी हस्तियां और बॉलीवुड स्टार्स ट्रोल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की येल शेल्बिया के साथ। येल ने टीसी कैंडलर (TC Candler) की सालाना लिस्ट में 100 सबसे खूबसूरत चेहरों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ येल अपनी ड्रीम लाइफस्टाइल के चलते भी चर्चा में रहती हैं। अब उनकी खूबसूरती ही उनके लिए परेशानी की वजह बन गई है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
येल शेल्बिया एक इजरायली मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2020 में टीसी कैंडलर की तरफ से दुनिया की सबसे खूबसूरत चेहरे वाली लड़की का रुतबा हासिल किया है। विश्व में उनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हैं लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में उन्हें इसी खूबसूरती की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है।
येल शेल्बिया ने इंटरनेट पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में कहा कि लोग उनकी खूबसूरती की वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। येल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि मुझे लोगों का काफी सपोर्ट और प्यार मिलता है लेकिन इसके अलावा मुझे कई ऐसे मैसेज भी आते हैं जिनमें काफी नफरत होती है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैं उन मैसेजेस पर ध्यान नहीं देती हूं।