(www.arya-tv.com)ब्रिटेन से लौटे मिर्जापुर निवासी 26 साल के युवक में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है। 17 दिनों बाद पुणे लैब से जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई है। बुधवार शाम को ही युवक का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिये लिया गया है। गुरुवार को रिपोर्ट आते ही घर भेज दिया जाएगा।
युवक दो जनवरी को अपने ससुराल में पॉजिटिव निकला था
ब्रिटेन से लौट कर युवक सुंदरपुर स्थित ससुराल में ही रह रहा था। जांच में पॉजिटिव आने के बाद उसे BHU स्थित कोविड अस्पताल के स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया। BHU एमएस प्रो एसके माथुर ने बताया तीन जनवरी को कोरोना के नये स्ट्रेन के जांच के लिये सैंपल लिया गया था। जांच में कोई संक्रमण नया नहीं पाया गया है। ससुराल के सभी नौ सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
कोविशिल्ड की दूसरी खेप में 1,77,500 डोज पहुंचा
कौशलराज शर्मा ने बताया कि चार मंडलों और 14 जिलों के लिए 177500 डोज डिविजल वेयर हाऊस पहुंच गया है। बनारस को 16500 डोज मिले हैं। 22 जनवरी को 3017 लाभार्थियों को 15 केंद्रों पर टीका लगेगा। PM से लाभार्थियों के संवाद की भी तैयारी है।