(www.arya-tv.com)अक्सर बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को कन्नौज में एक विवादित बयान दिया। पत्रकारों ने किसान आंदोलन व राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर साक्षी महाराज से जवाब पूछा तो वे भड़क गए। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को विक्षिप्त तक कह डाला। कहा कि जो व्यक्ति राजनीति की ABCD नहीं जानता ऐसे ‘पागल’ व्यक्ति के शब्दों का प्रश्नों का उत्तर मैं नहीं दे सकता।
ओवैसी पर दिए अपने बयान से पलटे साक्षी महाराज
कन्नौज में ही साक्षी महाराज ने 13 जनवरी को कहा था कि ओवैसी की UP विधान सभा चुनाव में लड़ने से भाजपा को फायदा मिलेगा। उन्होंने बिहार चुनाव का उदाहरण भी दिया था। कहा था कि ओवैसी UP में हमारी मदद करेंगे और बंगाल चुनाव में भी मदद देंगे। लेकिन बुधवार को वे अपने बयान से पलट गए। मीडिया पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आप पत्रकार लोग अर्थ का अनर्थ बना देते हो। पूरब और पश्चिम कभी एक नहीं हो सकते हैं।
किसानों के लिए नहीं थी कोई निधि, मगर PM ने दिया
दरअसल, साक्षी महाराज बुधवार को कन्नौज के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के नगला डाढा गांव में शहीद हरिओम राजपूत की मूर्ति का अनावरण करने आए थे। साक्षी महाराज ने किसानों के हत में काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। कहा कि मोदी से बड़ा किसानों का कोई भक्त नहीं हो सकता है। क्योंकि देश में सांसद निधि और विधायक निधि यहां तक प्रधान निधि भी थी, लेकिन किसानों के लिए कोई निधि नहीं थी। किसानों का सम्मान बढ़ाने का कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि को लागू किया।