(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार की शाम पूर्व राज्यमंत्री ओमवीर सिंह तोमर के सगे भतीजे की ट्रेन के चपेट में आकर मौत हो गई। यह हादसा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के सामने का है। युवक रेलवे फाटक पार कर रहा था। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।
हर शाम रनिंग करने निकलता था युवक
दरअसल, सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे बागपत के सिकोपुर गांव निवासी ओमवीर सिंह का भतीजा निर्शात उर्फ सोनू (34 साल) वर्तमान में मेरठ के पल्लवपुरम फेज दो में रहता था। वह यहां प्राॅपर्टी डीलर का कार्य कर रहा था। जानकारी के अनुसार निशांत रोजना शाम के समय अपने दोस्तों के साथ रनिंग करने के लिए जाता था। बुधवार शाम को भी वह अपने दोस्त वैभव राणा और अमरीश के साथ रनिंग पर निकला था। दौड़ते-दौड़ते यह तीनों कृषि विवि स्थित रेलवे फाटक तक पहुंच गए।
इसी दौरान एक एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी। निशांत फाटक पर लगे बैरियर के अंदर चला गया और तेज स्पीड से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की तेज स्पीड की वजह से निशांत ट्रेन की ओर खिंचता चला गया। जिससे वह टकराकर गिर पड़ा। ट्रेन के पिछले डिब्बों से टकराने की वजह से उसका सिर फट गया। निशांत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दोस्तों ने परिवार को दी हादसे की जानकारी
दोस्तों ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूर्व मंत्री ओमवीर सिंह तोमर भी लखनऊ से मेरठ के लिए रवाना हो गए। मृतक निशांत का छोटा भाई विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहा है।