Amazon ने भारत में लाॅन्च किया Mobile Only Prime Video, Netflix को देगा टक्कर

Technology

(www.arya-tv.com) Amazon ने भारत में दुनिया का पहला मोबाइल ओनल वीडियो प्लान लाॅन्च कर दिया है। इस एडिशन को टेलीकाॅम कंपनी Airtel के साथ मिलकर पेश किया है। जिसके बाद Airtel यूजर्स हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट सर्विस का मजा ले सकेंगे। कंपनी ने घोषणा की है कि प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन एक सिंगल यूजर Mobile Only Video प्लान है जिसे खासतौर पर मोबाइल को प्राथमिकता देने वाले भारत जैसे देश के लिए बनाया गया है।

Prime Video Mobile Edition के तहत कंपनी एक साथ चार प्लान पेश किए गए है और इसकी शुरुआती कीमत 89 रुपये है। यह सिंगल यूजर प्लान है और इसमें SD क्वालिटी की स्ट्रीमिंग का मजा लिया जा सकता है। Airtel के साथ सभी प्रीपेड यूजर्स 30 दिनों के लिए प्राइम वीडियो के फ्री ट्रायल का लाभ उठा सकेंगे।

फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को Airtel Thanks App में जाकर वहां अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के जरिए अमेजन में साइन अप कर सकते हैं। फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद ग्राहक रिचार्ज बंडल के माध्यम से मोबाइल एडिशन को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल 89 रुपये का भुगतान करना होगा।