Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज पहुंचीं खुर्जा, पोटरी का करेंगी भ्रमण – Arya TV
Friday, September 26, 2025

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज पहुंचीं खुर्जा, पोटरी का करेंगी भ्रमण

Meerut Zone

बुलंदशहर (www.arya-tv.com) प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज मंगलवार को सुबह करीब दस बजे खुर्जा पहुंचीं। वे यहां केंद्रीय कांच अनुसंधान केंद्र के अलावा प्रमुख पोटरी का भ्रमण कर बैठक करेंगी। खुर्जा पहुंचने पर डीएम, एसएसपी के अलावा अन्‍य अफसरों ने राज्‍यपाल का स्‍वागत किया। इनके आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने खुर्जा पहुंच कर इंतजाम का जायजा लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।

राज्यपाल मंगलवार सुबह 10 बजे सडक मार्ग से खुर्जा के लोक निर्माण विभाग पहुंची। इसके बाद खुर्जा में ही उनके तमाम कार्यक्रम हैं। उनके आने व जाने के दौरान जगह-जगह रूट डायवर्जन किया जाएगा, ताकि उनके काफिले को दिक्कत न हो। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि, राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंध इंतजाम किए गए हैं। बाहर एक अपर पुलिस अधीक्षक, दो सीओ के अलावा इंस्पेक्टर व दारोगा की भी स्पेशल ड्यूटी पर आ गए हैं। इनकी सुरक्षा में तीन अपर पुलिस अधीक्षक, आठ सीओ, 14 थानेदार, 55 दारोगा, 240 सिपाही तथा एक कंपनी पीएसी को लगाया है। सोमवार को फोर्स की ब्रीफिंग भी कर दी गई थी।