2021 में बदलेगी PUBG Mobile की तकदीर, इस तरह होगा बदलाव

Game

(www.arya-tv.com) PUBG Mobile के लॉन्च होने से सस्पेंस बना हुआ है। पहले PUBG Mobile भारत में बैन हुआ, उसके बाद गेम की मूल कंपनी PUBG Corp. ने मोबाइल वर्ज़न के डेवलपर Tencent Games से गेम का अधिग्रहण वापस लिया, फिर भारत के लिए खास तैयार किए गए PUBG Mobile India की घोषणा हुई।

भारत में लोकल हेडक्वॉर्टर स्थापित किया गया, भर्तियां शुरू हुई और अंत में खबर आई की सरकार द्वारा PUBG की वापसी पर किसी प्रकार की इजाजत नहीं दी गई। अब इतना कुछ हुआ, तो निश्चित तौर पर आप भी दुविधा में होंगे की आखिर PUBG Mobile India के साथ हो क्या रहा है। नए साल की शुरुआत हो गई है, ऐसे में हम आपको आगामी गेम से जुड़ी पुरानी से नई खबरों तक, सभी जानकारियां मुहैया कराने जा रहे हैं।

सितंबर 2020 में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite के भारतीय प्लेयर्स के लिए निराशा लेकर आया था, जब भारत सरकार ने इस बेहद लोकप्रिय मोबाइल बैटल रॉयल गेम समेत कुल 118 चीनी ऐप्स और गेम्स को बैन कर दिया था। इसके कुछ समय बाद दोनों गेम वर्ज़न्स को Google Play से भी हटा दिया गया।

सरकार का कहना था कि इस प्रतिबंध को “विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें प्राप्त करने के बाद लगाया गया था, जिसमें एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध कई मोबाइल ऐप्स के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्टें शामिल थीं, जिनमें यूज़र्स के डेटा को अनधिकृत तरीके से भारत के बाहर स्थापित सर्वरों पर भेजना भी शामिल था।