(www.arya-tv.com) कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल यानी कि 1 जनवरी 2021 से शुरू होंगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कल से क्लैट 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज कराती है।
अभ्यर्थी consortiumofnlus.ac.in के जरिए इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। क्लैट की परीक्षा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में पांच वर्षीय यूजी (एलएलबी) और पीजी (एलएलएम) पाठ्यक्रमों दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए अभ्यर्थी 31 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए। एससी और एसटी कटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए अंकों में पांच फीसदी की छूट रखी गई है।
पीजी स्तर एलएलएम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के स्नातक में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 4000 रुपये और आरक्षित कैगेटिरी के अभ्यर्थियों के लिए 3500 रुपये निर्धारित किया गया है।
सीएनएलयू द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, क्लैट 2021 परीक्षा का आयोजन 9 मई 2021 को होगा। यह परीक्षा देश भर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर तय तिथि को आयोजित होगी। क्लैट (CLAT 2020) परीक्षा ऑब्जेक्टिव होती है। यह परीक्षा 150 नंबर की होती है और इसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का वक्त दिया जाता है। परीक्षा केंद्र-आधारित ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में दसवीं और बारहवीं कक्षा के सिलेबस से सवाल पूछे जाते हैं। क्लैट के जरिए अभ्यर्थी एलएलबी और एलएलएम कोर्स में दाखिला पाते हैं। यूजी कोर्स के लिए क्लैट परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आते हैं जो कि एक नंबर के होते हैं।