(www.arya-tv.com)महाराष्ट्र में लॉकडाउन की पाबंदियां 31 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। नए साल में भीड़ बढ़ने और देश में नए स्ट्रेन के केस मिलने के बाद राज्य सरकार खास सतर्कता बरत रही है। यहां लॉकडाउन की पाबंदियों के तहत मुंबई में लोकल ट्रेन पूरी तरह ऑपरेट नहीं की जा रही। स्वीमिंग पूल बंद हैं। शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में जुटने वालों की संख्या सीमित रखी गई है। मास्क नहीं लगाने पर 2000 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित रहे इस राज्य में अभी हर दिन करीब तीन हजार केस आ रहे हैं।
देश में मंगलवार को कोरोना के 20 हजार 529 नए केस आए, 26 हजार 572 मरीज ठीक हुए और 285 की मौत हो गई। इस तरह 6339 एक्टिव केस (इलाज करा रहे मरीज) कम हो गए। अब 2.60 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 1.02 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 98.33 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.48 लाख संक्रमित जान गंवा चुके हैं।
कोरोना अपडेट्स
- देश में ब्रिटेन में मिले ज्यादा खतरनाक कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। 13 नए मरीज किस प्रदेश से हैं यह अभी साफ नहीं हो सका है। कल मिले सात मरीजों में से 1-1 यूपी, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना, जबकि तीन कर्नाटक के हैं।
- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कोरोना पर वीकली रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि कोरोना से सबसे ज्यादा 63% पुरुष संक्रमित हुए हैं। कुल संक्रमितों में 37% महिलाएं हैं।
- उम्र के हिसाब से देखें तो 8% मरीजों की उम्र 17 साल से कम है। 18 से 25 साल के 13%, 26 से 44 साल के 39%, 45 से 60 साल के 26% और 60 साल से अधिक के 14% लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना से जान गंवाने वाले 70% पुरुष और 30% महिलाएं हैं।
- राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन आने की खबर सामने आने से पहले देशभर में पांच हजार जिनोम सीक्वेंस की गई है। अब यह संख्या बढ़ाई जा रही है।