लखनऊ में हादसा:युवती ने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को लगाई आग; मौके पर हुई मौत

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने मिट्टी का तेल छिड़कर खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे सीतापुर की नंबर वाली स्कूटी के बगल में युवती को जलता देख स्थानीय लोग आग बुझाने पहुंचे। फिलहाल युवती पूरी तरीके से जल चुकी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

एसीपी कैंट बीनू सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त की जा रही है मौके पर एक स्कूटी मिली है जिसकी पड़ताल की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के दीन दयाल पार्क के पास की  घटना होना बताया जा रहा है।

धर्म कांटे पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि शाम 6:30 बजे के करीब एक युवती ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। युवती के चिल्लाते हुए आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंचे युवती को बुझाने के लिए प्रयास किया गया लेकिन वाह ज्यादा जल चुकी थी।

हादसे के आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस

वहीं गुजराल धर्म कांटा पर काम करने वाले सुरेश कुमार का कहना है कि पुलिस को सूचना दी गई वह करीब 30 मिनट बाद पहुंची है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में यूपी 30 नंबर की सफेद कलर की स्कूटी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। स्कूटी के नंबरों से युवती और उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।