बिग बॉस के विकास ने बताई अपनी दिल की बात सुनकर लोग हुए शॉक्ड

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) विकास गुप्ता ‘बिग बॉस 14 में अपनी ज़िंदगी से जुड़ा एक ऐसा राज़ खोलने जा रहे हैं जिसे सुनकर शायद उनके फैंस और सभी घरवाले शॉक्ड होने वाले हैं। विकास कुछ दिनों से घर में काफी परेशान नज़र आ रहे हैं। हाल ही उनका फिर से अर्शी ख़ान के साथ जोरदार झगड़ा हुआ, जिसके बाद विकास रात को खूब रोए। अब आज विकास घर में सभी कंटेस्टेंट के बीच कुछ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा सीक्रेट बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर हर कोई हैरान जाएगा।

आज के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें विकास, रूबीना दिलैक और निक्की तंबोली से अपने दिल की बात शेयर करते नज़र आ रहे हैं। विकास बता रहे हैं, ‘मैं पिछले 4.5 साल से उस चीज़ से लड़ रहा हूं। वो इस शो में आया था उससे पहले मैंने और उसने एक दूसरे को 1.5 साल डेट किया था। जो कोई भी इंसान मेरी लाइफ में आएगा, ये उसे साइकॉलजिकली और इमोशनली ऐसा कर देंगे कि वो इंसान मुझसे नफरत करने लगे’। इसके बाद विकास कहते हैं, ‘अब तक मैंने तुम्हारा नाम लिया नहीं था, पर अब मैं नाम लूंगा। अब जब मैं बाहर वापस आऊंगा तो तुम्हें छोड़ूंगा नहीं’। ये बताकर विकास घरवालों के सामने बुरी तरह रो पड़ते हैं और सभी घरवाले उन्हें हम्मत देते नज़र आ रहे हैं।