(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अहरौरा नगर पालिका परिषद में तैनात जूनियर इंजीनियर सुशील मोहन निगम ने गुरुवार को फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। बुधवार रात उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे नौकरी और जीवन से तंग आ गए हैं। मेरे परिवार का ख्याल रखना।
इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पहले इंजीनियर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई। लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया गया। पुलिस भीतर दाखिल हुई तो देखा कि कमरे में फांसी का फंदा पंखे से लटक रहा था, वहीं JE पलंग पर बैठकर रो रहा था। JE को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। JE ने चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच चल रही है।
कई दिनों से मांग रहा छुट्टी मगर नहीं मिली
अवर अभियंता सिविल सुशील मोहन निगम ने कहा कि अहरौरा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन गुलाब मौर्य से कई दिनों से छुट्टी मांग रहा हूं, लेकिन उन्होंने अधिशासी अधिकारी (EO) विनय कुमार तिवारी पर टाल दिया। लेकिन EO ने भी अवकाश नहीं दिया। इस बाबत बुधवार को शाम 6 बजे चेयरमैन से मिलने पहुंचा था। लेकिन उन्होंने मुझे अपमानित किया और धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद मैं तुरंत ही वहां से बिना कुछ कहे-सुने अपमान का घूंट पीकर अपने आवास पर आ गया।
लेकिन वह घटना बार-बार मेरे दिलो-दिमाग व आंखों में घूमने के कारण मुझे उठते-बैठते चैन नहीं पड़ रहा था तो फिर रात 9:30 बजे मैं EO विनय कुमार तिवारी के आवास पर उनसे मिलने गया। लेकिन उन्होंने भी मुझसे कोई बात नहीं की। पूरी रात मुझे नींद भी नहीं आई।