कोरोना के दुनिया में एक और वायरस की दस्तक, जपान में 1 और फ्रांस में 5 मिले मरीज

International

(www.arya-tv.com) दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.01 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 64 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ब्रिटेन में पाया गया कोविड-19 का नया वैरिएंट अब जापान और फ्रांस पहुंच चुका है। जापान में इस नए वेरिएंट से संक्रमित पांच केस मिले हैं। फ्रांस में एक मरीज इस वेरिएंट के लक्षणों वाला पाया गया है।

ब्रिटेन में साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के दो नए वैरिएंट पाए गए हैं। साउथ अफ्रीका ने कहा है कि उसके यहां पाया गया वैरिएंट ब्रिटेन में पाए गए वैरिएंट से अलग है। अब नई दिक्कत खड़ी हो गई है। ब्रिटेन में पाए गए वैरिएंट का प्रसार होने लगा है। ‘द गार्डियन’ के मुताबिक, जापान में इस वैरिएंट के लक्षणों वाले पांच मरीज जापान जबकि एक फ्रांस में पाया गया है। इन सभी को सख्त निगरानी में रखा गया है। खास बात यह है कि जापान में जिन पांच लोगों में नया वैरिएंट पाया गया है, वे सभी पिछले हफ्ते ब्रिटेन से लौटे हैं। अब हेल्थ डिपार्टमेंट इनके कॉन्टेक्ट्स से संपर्क कर रहा है।

रूस नए वैरिएंट सामने आने के बाद सतर्क हो गया है। यहां सरकार ने ब्रिटेन से आने और वहां जाने वाली फ्लाट्स पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। पुतिन सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा- हम किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते। स्थानीय संक्रमण को काबू करने के तमाम उपाय किए गए हैं और इसका काफी फायदा भी हुआ है।

ब्रिटेन के साइंटिस्ट्स एक नई दवा पर काम कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा। हालांकि, ‘द हेल्थ’ मैगजीन ने अपनी एक अलग रिपोर्ट में कहा है कि इस ड्रग यानी दवा का इस्तेमाल संक्रमित व्यक्ति को ठीक करने में किया जाएगा। ब्रिटेन सरकार या हेल्थ डिपार्टमेंट ने फिलहाल तस्वीर साफ नहीं की है। माना जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक इस नए ड्रग पर रिसर्च कर रहे हैं।