कानपुर (www.arya-tv.com) वर्तमान में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे है मास्क उपयोग लोग फैशन के रूप में करने लगे है कुछ ऐसा ही नजारा सर्वोदय नगर स्थित स्वराज्य आश्रम में देखने को मिल रहा। जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में खादी के मास्क खरीदने के लिए हर वर्ग के लोग आ रहे हैं। खादी के सस्ते व बेहतर क्वालिटी के डिजायनर मास्क की डिमांड शहरवासियों में देखने को मिल रही है। स्वराज्य आश्रम के मंत्री प्रेम सिंह सेंगर ने बताया कि आश्रम में दो लेयर वाले विभिन्न रंगों के मास्क उपलब्ध हैं। जो बाजार में आ रहे अन्य मास्कों की तुलना में काफी सस्ते मिल रहे। खादी के मास्क की कीमत 25 से 28 रुपये रखी गई। महामारी में अधिक से अधिक लोगों के बीच इसको पहुचाने के लिए इसमें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला जा रहा।
शहरवासियों में खादी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा मास्क बिक जाते। बाजार में मिल रहे मास्क को एक बार उपयोग करके फेंकना पड़ता है, जबकि खादी के मास्क को गर्म पानी में धोकर पुन: उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि युवा वर्ग का ध्यान खादी की ओर आकर्षित करने के लिए डिजाइनर की तर्ज पर नए लुक के कपड़ाें व मास्क बनाए जा रहे। इसके साथ ही बेहतर प्रेजेंटेनशन के लिए मॉल लुक में सुविधाएं मुहैया कराई जा रही। जिससे युवा वर्ग का आकर्षण खादी की ओर बढ़ रहा। पिछले कुछ वर्षों में खादी आश्रम ने महिला व पुरुष के साथ बच्चों के हर वर्ग की चीजों को नए लुक में डिजाइन कर अपनी धमक बढ़ाई। जिसके कारण कई प्रदेशस्तरीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मान भी मिल चुका।