सोने और चांदी में हुई भारी गिरावट, जानें क्या है रेट

Business

(www.arya-tv.com) मजबूत विदेशी संकेतों के बीच मंगलवार को वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। आज शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर, फरवरी डिलीवरी वाला सोना वायदा 0.10% उछलकर 50,465 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.80 फीसदी उछलकर 69,560 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोमवार को सोने के दाम 0.20 फीसदी जबकि चांदी में 1.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला था।

वैश्विक बाजारों में, सोना हाजिर आज 0.4% बढ़कर 1,883.93 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी 0.2% बढ़कर 26.23 डॉलर प्रति औंस हो गई। अमेरिकी सांसदों ने 900 अरब डॉलर के कोरोना आर्थिक राहत पैकेज पर मुहर लगा दी है जबकि सीनेट इस पर आज वोटिंग करेंगे। इस राहत पैकेज को लेकर काफी समय से बातचीत जारी थी। इस पैकेज को मंजूरी मिलने के बाद बिजनेसमैन और आम लोगों के पास नगदी बढ़ेगा। उधर, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.2% बढ़कर सोमवार को 1,169.86 टन पर पहुंच गई।