डॉक्टरों की नई-पुरानी पीढ़ी देश में इलाज का विश्वस्तरीय ढांचा करेंगे तैयार  

Business Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) कोविड-प्रोटोकॉल के बीच सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का 16वां दीक्षा समारोह मनाया गया। इस दौरान अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्टग्रेजुएट (पीजी), सुपर स्पेशयलिटी के टॉपर पर मेडल की बारिश हुई। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रों-शिक्षकों को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि केजीएमयू ने गंभीर चुनौतियों के बीच अपना गौरवशाली इतिहास गढ़ा है। राष्ट्रपति भवन में भी स्वास्थ्य सेवा केजीएमयू से पढ़े डॉक्टर के हाथ में है।

डॉक्टरों की नई-पुरानी पीढ़ी देश में इलाज का विश्वस्तरीय ढांचा तैयार करें।  कोरोना योद्धाओं का देश ऋणी रहेगा। केंद्र व राज्य सरकार बीमारी पर नियंत्रण करने में सफल रहीं। उत्‍तर प्रदेश की कोरोना जांच, चिकित्‍सा व रोकथाम के लिए केजीएमयू ने अहम योगदान दिया है। वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यूनिवर्सिटीज में जातिवाद खत्म हो, आदर्श वातारण बनाएं। पढ़े-लिखे लोग जातिवाद से बाहर नहीं आएंगे, तो सामान्य लोगों कैसे होंगे। डॉक्टर यह न समझें फ्री में पढ़े हैं, एक स्टूडेंट पर सरकार कम से कम 50 लाख खर्च करती है। यह पैसा नागरिकों के टैक्स से आते हैं। ऐसे में समाज के प्रति खुद की जिम्मेदारी समझें। विवाह में दहेज मांगने पर युवतियां खुद शादी से इनकार करें।हिम्मत बनाओ, तभी समाज मे बदलाव आएगा

वहीं, विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने मेधावियों को मेडल पहनाए। एमबीबीएस में नितिन भारती ने टॉप किया। बीडीएस में अंजलि मल्ल ने सर्वोच्च अंक हासिल किए। कन्वेंशन सेंटर में सोमवार सुबह 10 बजे मेधावियों का पहुंचना शुरू हुआ। प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। साढ़े दस बजे रजिस्ट्रार, सभी डीन, विभागाध्यक्ष लाइन से तय ड्रेस में हॉल में प्रवेश किए। इस दौरान बैंड भी बजाया गया। करीब 11:15 बजे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कार्यक्रम की घोषणा की। साथ ही राज्यपाल व विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने यूजी, पीजी व सुपरस्पेशयलिटी कोर्स के टॉपर्स को मेडल पहनाया जाएगा।