रायपुर में महात्मा गांधी के आगमन का सौ वर्ष

Bareilly Zone UP

रायपुर।(www.arya-tv.com)  संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग रायपुर द्वारा 20 दिसंबर 2020 को 11 बजे महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर परिसर स्थित सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में आगमन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर अतिथियों के उद्बोधन सहित रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वच्छताकर्मियों एवं कुष्ठ रोगियों की सेवा करने वाले तथा कुष्ठ उन्मूलन के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा।

आयोजन के मुख्य अतिथि  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। इस अवसर र विभाग के सचिव, संचालक एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे।