बाजार के लिहाज से जानिए इस साल कैसा रहा शेयर बाजार की चाल का उतार-चढ़ाव

Business

नई दिल्ली (www.arya-tv.com) वर्ष 2020 Covid-19 के लिए याद किया जाएगा। आर्थिक नजरिये से देखा जाये तो इस महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था की हालत भी खस्ता हो चुकी है। लेकिन, वर्ष का अंत आते-आते इसमें कुछ सुधार नजर आ रहा है। बात अगर शेयर बाजार की करें तो 2020 की शुरुआत में शेयर बाजार में गिरावट का दौरा रहा लेकिन, साल बीतते-बीतेत इसने भी नया रिकॉर्ड कायम किया।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल मार्च में भारत में लॉकडाउन लगा दिया गया। जिसकी वजह से बाजर की चाल और ज्यादा बिगड़ गई। कोविड -19 महामारी के कारण बहुत अधिक अस्थिरता के बावजूद कैलेंडर वर्ष 2020 में शेयर बाजार में सकारात्मक रिटर्न देखने को मिला है। कैलेंडर वर्ष 2020 में 14 दिसंबर को सेंसेक्स 12 फीसद बढ़कर 46,373.34 के स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी 11.74 फीसद बढ़कर 13,597.50 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह कारोबार की समाप्ति पर इसका नया रिकार्ड उच्चस्तर है।

कारोबार के दौरान इसने 13,597.50 अंक का नया उच्चस्तर भी छुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक 4.91 फीसदचढ़ गया। एलएंडटी, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.98 फीसदतक टूट गए। वैश्विक बाजारों में भी मजबूती का रुख रहा।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.79 फीसदका लाभ रहा। अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट और जापान के निक्की भी लाभ में रहे। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा एक फीसदबढ़कर 50.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 73.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गत सप्ताहांत शुक्रवार को शुद्ध रूप से 4,195.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।