आरक्षण मामला:कोरोना के चलते जाट महापंचायतों की जगह होंगी नुक्कड़ सभाएं

National

(www.arya-tv.com)भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने OBC वर्ग में केंद्र में भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण की मांग को लेकर होने वाली महापंचायत को 5 दिन आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। पूरे मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा की इन दिनों प्रदेश में कोरोना महामारी के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं। जिसके चलते सरकार व जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।

जाट समाज भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के साथ है। इसलिए समाज के पंच पटेलों की सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है की होने वाली जाट महापंचायतों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब महापंचायतों की जगह नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएंगी।

फौजदार ने कहा की गांव पथेना में 18 नवंबर को आयोजित हुई जाट आरक्षण महापंचायत में सरकार को 15 दिन का समय दिया था। कोरोना की वजह से जाट समाज सरकार को 20 दिन का समय दिया है। यदि सरकार ने जाटों कि मांग पूरी नहीं की तो 20 दिनों के अंदर जाट समाज आंदोलन का बिगुल बजा देगा।