- जिला प्रशासन की टीम को मशक्कत करने से मिली कोरोना जाँच में सफलता
धमतरी।(www.arya-tv.com) कोरोना संक्रमण की वै0श्विक महामारी से विश्व स्तर पर प्रभावित है कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु जिला स्तर से लगातार अनेक प्रयास किए जा रहे हैं धमतरी जिले में कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी जयप्रकाश मौर्य के आदेशानुसार सीईओ जिला पंचायत धमतरी नम्रता गाँधी, सीएमएचओ डॉ डी.के. तुर्रे के सफ ल मार्गदर्शन मे ग्रामीण क्षेत्र में सीईओ जनपद पंचायत धमतरी में अमित दुबे, जिला संगठक रेडक्रास प्रदीप कुमार साहू, काउन्सलर आकाश गिरी गोस्वामी , खोमन साहू, अभिषेक दुबे, रेडक्रास वालेंटियर्स डिम्पल , मोनिका यामिनी बिहान जनपद के सदस्य व ग्राम पंचायत सेहराड़बरी के सरपंच किशन नेताम, उपसरपंच हेमन्त साहू पंच रूखमणी साहू नूतन नेताम कांति कुंजाम दूरपद बांडे सकून मानिकपुरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अनूपा साहू लक्ष्मी साहू रंजीता ध्रुव पंचायत सचिव तामेश्वर सेन की टीम ने घर घर में पहुँच कर कोविड-19 लक्षण संदेहास्पद पाए जाने वाले 12 लोग कोरोना टेस्ट कराने से मना कर दिए थे,
जिला प्रशासन धमतरी की टीम संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोडऩे के लिए जागरूक करने समुदाय स्तर पर सर्वे टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है लक्षणात्मक मरीजों की पहचान कर उनकी कोविड-19 लक्षण होने पर जांच उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेट एवं उपचार किया जाने की जानकारी देते हुए जागरूकता व रेडक्रास की टीम द्वारा लाउडस्पीकर व प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के माध्यम से लगातार अपील किया जा रहा है कि धमतरी जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना वायरस सामुदायिक सर्वे अभियान दिनांक 5 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2020 तक किया जा रहा है इस कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान को सफल बनाने व जनसमुदाय को जागरूक होने लिए प्रेरित करते हुये बताया गया कि धमतरी जिले के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के सभी परिवारों का पूर्ण आच्छादन किये जाने की गम्भीरता के साथ मॉनिटरिंग व रिपोर्टिंग का कार्य भी किया जा रहा है।
साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गांव में पहुँच कर कोरोना जांच कर रहे है । कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोडऩे के लिए किसी प्रकार के लक्षण पाए जाते है तो घर पहुँच रहे सर्वे टीम को भयमुक्त होकर सही जानकारी देने की बात कह रहें है।
स्वयं सुरक्षित रहें परिवार को सुरक्षित रखें और समाज को सुरक्षित गांव शहर को सुरक्षित रखने की समझाइस देते हुई जागरुक कर रहे है इसी अनुक्रम में विकासखण्ड धमतरी के ग्राम दरगहन में ऐसे लोगो को जो स्वास्थ्य टीम, ग्रामीणों के समझाईस पर नही मानने कुछ लोग कोरोना के संदेहास्पद पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इनके घरों में कोविड-19 के सदेहस्पद लक्षण विशेष निगरानी व्यक्ति होने सम्बन्धी लाल स्टिकर चस्पा किया गया है सर्दी खांसी बुखार दस्त के लक्षण वाले मरीज है जो कोविड 19 के सन्देहस्पद है इनके द्वारा जांच करवाने मना किया गया है।
जिला प्रशासन धमतरी की टीम सीईओ जिला पंचायत धमतरी नम्रता गाँधी के निर्देश पर जनपद सीईओ अमित दुबे रेडक्रास जिला सँगठक प्रदीप कुमार साहू के नुक्कड़ नाटक दल गांव में पहुँच कर उन 12 लोंगो को समझाया गया नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया बहुत मशक्कत करने के बाद वे सभी 12 लोग कोविड 19 का टेस्ट कराए जो एक बहुत बड़ी सफलता मिली।
रेडक्रास की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना संक्रमण से किस प्रकार ज्यादा जोखिम वालों की मृत्यु सम्भावित है गर्भवती महिला 60 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति को किसी भी प्रकार के अन्य बीमारी किडनी लिवर हार्टअटैक दमा केंसर डायबिटीज सुगर से ग्रसित होने पर समय में जाँच ईलाज व मेडिसीन नही लेने से मृत्यु की 100: संभावना बड़ जाती है को बहुत ही आकर्षक प्रस्तुती दी गई।
वर्तमान में कुछ लोग समझाईस के बाद भी कोरोना टेस्ट नही करा रहे है उनके घरों में कोरोना पॉजीटिव मानते हुए उनके घरों लाल स्टीकर चस्पा कर 14 दिन का होम आइसोलेशन किया जा रहा है ताकि इनके घर के सदस्यो से किसी अन्य व्यक्ति सम्पर्क में न आवे । होम आइसोलेशन के दौरान घर से बाहर निकलने पर कानूनी कार्यवाही भी किया जा सकता है जो माहमारी के नियम उल्लंघन के तहत किया जाता है । इस प्रकार स्वास्थ्य टीम लगातार कोरोना जांच करते हुए पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें मेडिसीन भी नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है ।