- भाजपा के दम पर सातवीं बार नीतीश की मुख्यमंत्री के पद पर ताजपोशी
- आज नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
- उप मुख्यमंत्री के पद पर नामों की घोषणा नहीं,तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के बनने के आसार
- राजनाथ की मौजूूदगी में एनडीए ने नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना
(www.arya-tv.com)बिहार। अगर किस्मत साथ दे तो सब कुछ संभव है। ऐसा ही बिहार के नेता नीतीश कुमार के साथ हो रहा है। चुनाव में उनकी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन न करने बाद भी भाजपा के दम में आज सातवीं बार उनकी किस्तम फिर से उन्हें बिहार की जनता की कमान सौपनें जा रही है। वह बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आज फिर से शपथ लेंगे। भाजपा का मानना है कि बिहार नीतीश कुमार के हाथ में ज्यादा सुरक्षित है। नीतीश एक बड़े नेता हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है।
नीतीश कुमार आज सोमवार को शाम 4.30 बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पटना में एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया। केंद्र से आए पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया कि नीतीश कुमार एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम की रेस में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी हैं। जबकि सुशील कुमार मोदी का पत्ता कट चुका है। बताया जा रहा है कि बीजेपी स्पीकर पद पर भी नजर जमाए हुए है।
- महाराष्ट्र की तरह गलती नहीं करना चाहती भाजपा
सब जानतेे हैं कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा का गठबंधन बहुत पुराना रहा। पर मुख्यमंत्री की रेस में अपनी पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री बनाने के चक्कर में सत्ता हाथ से चली गयी। भाजपा के नेता ऐसी गलती दुबारा नहीं करना चाहते। इसलिए चुनाव के समय से ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले को कोई भी बदल नहीं पा रहा है। ऐसा इसलिए भी है कहीं मुख्यमंत्री के चक्कर में सत्ता फिसल न जाए।
- JDU की बैठक में नेता चुने गए नीतीश
बीजेपी की बैठक के बाद नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू के सभी 43 विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइडेट का नेता चुना गया।
- नीतीश के आवास में ही हुई NDA की बैठक
जेडीयू की बैठक के बाद नीतीश कुमार के ही आवास पर एनडीए के सभी 125 विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के 74, जेडीयू के 43, वीआईपी के 4 और हम के 4 विधायक मौजूद रहे।