(www.arya-tv.com)ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को फिरोज नाडियाडवाला को हिरासत में ले लिया है। उनसे NCB ऑफिस में पूछताछ की जा रही है। रविवार को नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया गया था। उनके घर से 10 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। शबाना को रिमांड के लिए NCB आज कोर्ट में पेश करेगा। अदालत में पेश करने से पहले सोमवार सुबह सायन हॉस्पिटल में उनका मेडिकल हुआ।
NCB ने सोमवार को फिरोज को समन भेज पूछताछ के लिए तलब किया था। जिस समय छापेमारी की गई, उस समय फिरोज नाडियाडवाला घर पर मौजूद नहीं थे। इससे पहले रविवार को लंबी पूछताछ के बाद शबाना सईद को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा ड्रग्स रखने के मामले में 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 717 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और नकदी बरामद की गई थी।
NCB ने 7-8 नवंबर की रात से ही कई ड्रग्स पैडलर्स के घर में छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, नाडियाडवाला का नाम ड्रग्स मामले में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में सामने आया, जिसके बाद शनिवार शाम NCB अधिकारियों ने नवी मुंबई और मुंबई के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की थी। फिराेज नाडियाडवाला ने हेराफेरी, आवारा पागल दीवाना, वेलकम, कारतूस जैसी फिल्मों काे प्रोड्यूस किया है।