दिल्ली और लखनऊ से चंडीगढ़ आने-जाने वाली ट्रेन सोमवार को भी बंद रहेंगी

National

(www.arya-tv.com)पंजाब की किसान जत्थेबंदियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन को देखते हुए रेलवे विभाग की ओर से चंडीगढ़ आने-जाने वाली गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे की ओर से चंडीगढ़-लखनऊ ट्रेन नंबर- 02232 को सोमवार के लिए रद्द कर दिया गया है। इसी तरह आज रविवार को लखनऊ से चंडीगढ़ आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया था।

ट्रेन नंबर-02011/02012 नई दिल्ली-कालका शताब्दी को सोमवार के लिए रद्द कर दिया गया है। ट्रेनें रद्द होने की वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार दिवाली व छठ पर्व को लेकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। यात्रियों की ओर से ट्रेनें चलाने की मांग के बीच किसानों के आंदोलन कारण रेलवे कोई ट्रेन चला नहीं रहा है।