ट्रेन के सामने कूदा अज्ञात युवक, हुई मौत

National

अनूपपुर।(www.arya-tv.com) अभी कुछ देर पहले अमलाई स्टेशन में अचानक हुई घटना से सब डरे हुए है। स्टेशन में मौजूद लोगों ने बताया कि एक अज्ञात युवक काफी देर से स्टेशन में बैठा हुआ था। लगभग 1.30 बजे निकली मालगाड़ी के सामने युवक कूद गया, जिसे रोकने की कोशिस लोगो ने की, लेकिन रोक नही पाए, और युवक जा कूदा। कूदते ही युवक की मौत हो गयी, युवक कौन है कहा कि है इसकी जानकारी नही मिल पाई है। घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दे दी गई है।