तीन दशक में पहली बार निर्विरोध चुने गए अर्बन-कोआपरेटिव बैंक के 11 निदेशक

Lucknow UP

बहराइच।(www.arya-tv.com) नेशनल अर्बन कोआपरेटिव बैंक के 11 निदेशकों को निर्विरोध चुन लिया गया है। इस बार निदेशक मंडल में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा के अलावा शहर के प्रमुख व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व रहा।

12 नवम्बर को बैंक के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव होना है जिसमें आज चुने गए 11 निदेशक मतदाता होंगे। निदेशक मंडल के लिये उद्योग व्यापार मंडल बहराइच के अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा, पूर्व लायंस क्लब अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, बैंक के पूर्व डायरेक्टर व्यापारी दिनेश गुप्ता, भाजपा उपाध्यक्ष हरीश चन्द्र गुप्ता की पत्नी कंचन गुप्ता, व्यापारी शरद लाट व तुषार सत्या चुने गये हैं।

इनके अलावा प्रेम नाथ, दीपमाला यज्ञसेनी, साकिब जमील व बबलू चक्रवर्ती को निदेशक चुना गया है। निदेशक मंडल के चुनाव में विधिवत सभी चुनाव क्षेत्रों के लिए नामांकन हुए थे। चुने गये डायरेक्टरों के अलावा स्वेच्छा से सभी प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लेकर निर्विरोध चुनाव का रास्ता साफ किया। सोमवार को बैंक के सचिव ने चुने गए सभी 11 निदेशकों को प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

सहकारिता मंत्री के गृह जनपद का एकमात्र अर्बन कोआपरेटिव बैंक होने के कारण इस बार बैंक से जनता को बहुत आशाएं हैं। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने चुने गए सभी निदेशकों को बधाई दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने चुने गये सभी डायरेक्टरों को भी बधाई दी है। निदेशक कुलभूषण अरोरा ने कहा कि बैंक के गठन के तीस साल बाद पहली बार सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन होना ऐतिहासिक महत्व रखता है।