वाहन विक्रेताओं के लिए नाई ऑनलाइन सुविधा लागू

Prayagraj Zone UP

चित्रकूट।(www.arya-tv.com) जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों व डीलर्सो के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने डीलर्सो से कहा कि शासन ने जन सुविधा को देखते हुए डीलर्स प्वाइंट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। यह आप लोगों के लिए आसान है। इसका आप लोग लाभ उठाएं ताकि लोग परेशान न हो।

योजना के अंतर्गत व्यवसायिक व गैर व्यवसायिक वाहनों के पंजीयन के लिए डिजिटल सिग्नेचर सहित डॉक्युमेंट्स अपलोड करने की सुविधा लागू की गई है। अब कार्यालय में भौतिक पत्रावली लाने की आवश्यकता नहीं है। वाहन विक्रेताओं को नए ट्रेड सर्टिफिकेट व नवीनीकरण की ऑनलाइन सुविधा लागू की गई है। जिसमें पंजीयन पुस्तिका की द्वितीय प्रतिए पंजीयन पुस्तिका में पता परिवर्तनए हाइपोथिकेशन पृष्ठांकनए हाइपोथिकेशन निरस्तीकरणए पंजीयन पुस्तिका का नवीनीकरणए स्वामित्व अंतरणए तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र शामिल है।

नए परमिट की द्वितीय प्रति एवं शादी ब्याह के अवसर पर जारी होने वाले स्पेशल परमिट जारी करने की एंड टू एंड अवस्था लागू की गई है। जिसमें भी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वाहनों की पंजीयन पुस्तिकाए स्वस्थता प्रमाण पत्रएपरमिट एवं ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन प्रिंट प्राप्त करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है । वाहनों के प्रति प्रदूषण मुक्त प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्रदूषण केंद्र स्थापित करने के लिए नए आवेदन व नवीनीकरण आदि की ऑनलाइन सुविधा भी जनपद में लागू की गई।

वाहन एवं सारथी संबंधी 25 सेवाएं दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएंगी। आवेदक स्तर पर ड्रिलडाउन सुविधा उपलब्ध है। समस्त सेवाएं जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित है। कार्यों के निस्तारण की अवधि सात कार्य दिवस निर्धारित किए गए हैं। ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी विभिन्न सेवाओं के आवेदकों की सुविधा के लिए जनपद स्तरीय लागू की है।

उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश चंद यादव को निर्देश दिए कि डीलर्स के साथ प्रत्येक माह समीक्षा अवश्य की जाए। ऑनलाइन सेवाओं का व्यापक प्रचार.प्रसार कराएं। कॉल सेंटर हेल्पलाइन में की गई शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराएं। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जन सुविधा केंद्रों पर भी व्यवस्था लागू की जाए।

उन्होने कहा कि जो परिवहन विभाग की 25 सेवाएं दर्पण पोर्टल पर दर्शाया गया है उनके बारे में डीलर्सो को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए। उन्होने कहां की एचएसआरपी में जो समस्याएं आ रही हैंए उसका समय से अनुपालन सुनिश्चित कराएं ताकि समय से आरसी जारी हो सके और त्वरित कार्यवाही हो।

सभी डीलर्स अपने डिजिटल सिगनेचर अवश्य फीड करा लें। जिलाधिकारी ने डीलर्सो से कहा कि वाहन का पंजीकरण जब तक न हो जाए तब तक वाहन की डिलीवरी न करें। उन्होंने कहा कि जो शासन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैंए उसका पालन कराया जाए और कोई समस्या हो तो परिवहन विभाग से संपर्क कर निस्तारण कराएं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी जी पी सिंहए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे ।