(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के कलाकार वरूण धवन और कृति सेनन आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले है। लेकिन इन दोनों की जोड़ी अब एक बार फिर से साथ आने वाली है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरूण धवन और कृति सेनन एक साथ फिल्म करने वाले है।
जिसमे इन दोनों का अलग ही अंदाज दिखाई देने वाला है। वरूण धवन और कृति सेनन की इस अगली फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स इसे मॉन्स्टर स्टायल के तौर पर पेश करते हुए नजर आने वाले है। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि भेडिय़ा में वरूण धवन और कृति सेनन बिल्कुल फिट बैठते है।
वहीं दूसरी आरे अभी फिल्म को लेकर मेकर्स और कलाकार की तरफ से कोई भी अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में वरूण धवन और कृति सेनन फिल्म का ऐलान मेकर्स कर दें। लेकिन खबरों में जो कहा जा रहा है कि अमर कौशिक की अगली फिल्म में वरूण धवन और कृति सेनन की जोड़ी ही नजर आने वाली है।
जिसका निर्दशन अमर कौशिक ही करने वाले है। इसके अलावा दिनेश विजान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। वहीं फिल्म की कहानी रीरेन भट्ट ने लिखी है। वहीं फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अगले साल यानी 2021 से शुरू हो सकती है।
खैर अभी इसके बारे में तो कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है लेकिन वरूण धवन और कृति सेनन की जोड़ी को इससे पहले साल 2015 में रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में देख चुके है। अब इसके बाद ये दोनों पूरे पांच साल बाद स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले है।