आजम की बहन निकहत अफलाक का मकान नगर निगम ने सील किया

Lucknow
  • गलत जानकारी देकर हासिल किया गया था मकान,नगर निगम ने सील कर अपने कब्जे में लिया

(www.arya-tv.com)रिवर बैंक कालोनी के संबंध में कार्यालय में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र का परीक्षण किये जाने पर पाया गया कि आजम की बहन निकहत अफलाक शहर रामपुर की स्थायी निवासी है एवं वहीं राजकीय कमल लका जूनियर हाई स्कूल रामपुर में कार्यरत थी। वहाँ से सेवानिवृत्त होने के पश्चात निकहत अफलाक को आवास सं0 जी0-11 रिवर बैंक कालोनी के स्थान पर आवास संख्या ए0 2/1, रिवर बैंक कालोनी का आवंटन कतिपय शर्ता के साथ किया गया था। प्रश्नगत आवास के आवंटन के समय निकहत अफलाक किसी सरकारी सेवा में नहीं थी और न ही लखनऊ में कार्यरत थीं। उक्त से स्पष्ट है कि निकहत अफलाक लखनऊ शहर में निवास नहीं करती थी। इस प्रकार निकहत अफलाक के पक्ष में किया गया आवंटन त्रुटिपूर्ण पाया गया।

निकहत अफलाक को इस कार्यालय द्वारा निर्गत आवंटन के क्रम में लखनऊ नगर निगम व निकहत अफलाक के मध्य किये गये इकरार-नामा की शर्तो के अनुसार निकहत अफलाक को आवंटन निरस्तीकरण हेतु कारण बताओं नोटिस तामील कराया गया। उक्त नोटिस का प्रति उत्तर निकहत अफलाक द्वारा प्रस्तुत किया गया जो कि बलहीन होने के कारण निकहत अफलाक के पक्ष में किया गया आवास संख्या- ए-2/1, रिवर बैंक कालोनी लखनऊ का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। निरस्तीकरण करते हुए उक्त भवन खाली करने की नोटिस निकहत अफलाक द्वारा को प्राप्त कराया गया था। उक्त नोटिस की 15 दिन की समयावधि समाप्त हो जाने के उपरान्त नगर निगम द्वारा अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कोतवाली वजीरगंज उप-निरीक्षक व अन्य स्टाफ के साथ कब्जा प्राप्त कर लिया गया है।