- लॉयन सिक्योरिटी पर नगर निगम ने 50 हजार का जुर्माना लगाया
(www.arya-tv.com)फैजुल्लागंज में डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्र सफाई व्यवस्था व फागिंग का निरीक्षण नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। जहां निरीक्षण में पाया गया कि वैष्णवी काम्प्लेक्स के पीछे स्थित खाली प्लाट पर काफी मात्रा में कूड़ा एकत्रित है तथा यह एक स्थानीय निवासी द्वारा जलाया जा रहा था। जानकारी करने पर पाया गया कि यह कूड़ा कार्यदायी संस्था मे. लॉयन सिक्योरिटी गार्ड सर्विस के सुपरवाइजर अयाज द्वारा पिछले दो सप्ताह से एकत्रित किया जा रहा था एवं कूड़ा जलाने वाले स्थानीय व्यक्ति राम गोपाल त्रिवेदी था। स्थानीय वातावरण के दूषित करने वाले उक्त कृत्य पर नगर आयुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं मे. लॉयन सिक्योरिटी द्वारा कूड़ा एकत्रित करने एवं समय से उठान न किए जाने पर रु. 50,000 (रु. पचास हजार) का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त स्थानीय निवासी द्वारा कूड़ा जलाने पर रु. 2000 (रु. दो हजार) का जुर्माना आरोपित किया गया।
निरीक्षण में विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव पाया गया जिसका कारण पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण जगह-जगह गंदा पानी एकत्रित है जिससे मच्छर उत्पन्न होने की पूर्ण सम्भवना है। नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता को उक्त क्षेत्र में ड्रेनेज का प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये जिससे शासन प्रेषित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में नियमित व उत्तम सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा सघन फागिंग के निर्देश दिये गये।