(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दलित ग्राम प्रधान के पति की हत्या के मामले में अब प्रदेश की सियासत तेज हो गई है। रविवार को बसपा के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिवार से मिलने के बाद बसपा नेता ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि अमेठी में एक दलित को जलाकर मार दिया गया। यूपी में कानून व्यवस्था का अब कोई नामो निशान नहीं बचा है। प्रदेश में दलितों के खिलाफ प्रतिदिन 33 अपराध होते हैं। भाजपा सरकार की मानसिकता के चलते दलितों पर अत्याचार बढ़ा है।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री एवं बसपा नेता गया चरण दिनकर ने शोक संवेदना व्यक्त करने के उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरएसएस के प्रोडेक्ट योगी आदित्यनाथ इस प्रदेश के संवैधानिक पद पर हैं, वो अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वाहन नहीं कर पा रहे हैं।
एक जाति विशेष को लेकर काम कर रही है सरकार – बसपा
गया चरण ने कहा कि एक धर्म और एक जाति को आधार बनाकर जिस तरह पूरे प्रदेश में माहौल खड़ा कर दिया है कि जहां हर तबके के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों के जान-माल और मजहब को रौंदने का माहौल खड़ा कर दिया है। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि ऐसी सरकार और ऐसी सरकार के मुखिया को उत्तर प्रदेश की जनता पर रहम करना चाहिए। हम मांग करते हैं कि आम जनता की रक्षा के लिए वो इस पद लायक नहीं हैं। वो इस पद से इस्तीफा दें और जिस काबिल हैं वहां जाकर के पूजा-अर्चना लग जाएं।
अखिलेश ने योगी पर कसा तंज
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उप्र में न दलित उत्पीड़न रुक रहा है और न ही अपराध। अखिलेश ने बिना नाम लिए सीए योगी आदित्यनाथ के लिए कहा कि ”अगर स्टार प्रचारक प्रदेश प्रधान जी को समय हो तो दलित-अपराध पर भी स्टार विचारक की भूमिका निभाएं।” बसपा सुप्रीमो मायावती ने निर्देश पर 6 सदस्यीय प्रतिनिधी पीड़ित के घर जाएगी। इस टीम में पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर शामिल रहेंगे।
यह है मामला
उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार रात दलित प्रधान के पति को अगवा करके जिंदा जला दिया गया था। रात को वो अधजली हालत में मिला था। लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद गांव में तनाव है और पुलिस बल तैनात किया गया है। अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने इस मामले में दखल दिया और तत्काल कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव के 5 लोगों पर परिवार ने लगाया आरोप
घटना मुंशीगंज के बंदोइया गांव की है। यहां ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन (40) गुरुवार सुबह घर से निकले थे। परिवार का आरोप है कि गांव के ही केके तिवारी, आशुतोष, राजेश मिश्रा, रवि और संतोष ने उन्हें अगवा कर लिया।अर्जुन काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनके बेटे सुरेंद्र ने पुलिस में इसकी सूचना दी। रात करीब साढ़े दस बजे अर्जुन ग्रामीण कृष्ण कुमार के अहाते में अधजली हालत में मिले। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया और आज सुबह उन्हें वहां से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई थी।