गैंगस्टर विकास दुबे के भतीजे अमर की पत्नी की हालत गंभीर; रात से ही मुंह से आ रहा खून

UP

(www.arya-tv.com)नपुर के बिकरु गांव में चार माह पूर्व दो जुलाई को हुए शूटआउट के आरोपित गैंगस्टर विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की अचानक तबियत बिगड़ गई है। शनिवार रात से ही उल्टी व मुंह से खून आने के कारण उसे बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि अमर दुबे को यूपी एसटीएफ ने पांच जुलाई की सुबह हमीरपुर के मौदहा में एनकाउंटर में मार गिराया था। जबकि, विकास दुबे 10 जुलाई की सुबह कानपुर में मारा गया था। खुशी दुबे चूंकि नाबालिग थी, इसलिए उसे बाराबंकी के संप्रेक्षण गृह में रखा गया है।

कानपुर के चौबेपुर थाना के बिकरु गांव में 2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे और उसकी गैंग ने 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी थी। अगली सुबह से ही यूपी पुलिस विकास गैंग के सफाए में जुट गई। 9 जुलाई को उज्जैन के महाकाल मंदिर से सरेंडर के अंदाज में विकास की गिरफ्तारी हुई थी। 10 जुलाई की सुबह कानपुर से 17 किमी पहले पुलिस ने विकास को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत छह एनकाउंटर में मारे गए हैं। पुलिस ने पांच जुलाई को हमीरपुर में अमर दुबे का एनकाउंटर किया था। इसके तीन दिन बाद आठ जुलाई को उसकी नवविवाहिता पत्नी खुशी को हिरासत में ले लिया गया था। जांच में खुशी दुबे नाबालिग निकली थी