महिलाओं से बात कर रहे थे मुख्यमंत्री योगी, अचानक बोल पड़े- ‘अब तो बलिया का नाम लेने से डर लगने लगा है’

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान को लेकर गोलीकांड और एक ग्रामीण की पुलिस अफसरों की मौजूदगी में हत्या का मामला इन दिनों में चर्चा में है। रविवार को इस असर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर भी देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने आवास पर मिशन शक्ति को लेकर वर्चुअल संवाद कर रहे थे, जैसे ही बलिया की एक महिला जनप्रतिनिधि ने अपना परिचय दिया तो योगी ने घटना का जिक्र किए बगैर कहा कि ”अब तो बलिया का नाम लेने से ही डर लगता है।” यह सुनते ही सभी ठहाका मारकर हंसने लगे। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

मिशन शक्ति के बाबत कर रहे थे संवाद

दरअसल, सीएम योगी ने नवरात्रि के पहले दिन शनिवार से प्रदेश के 75 जिलों, 521 ब्लॉकों, 59000 पंचायतों, 630 शहरी निकायों और 1535 थानों के माध्यम से 180 दिन के लिए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण, सुरक्षा, सम्मान के प्रति जागरुक करने के लिए मिशन शक्ति शुरू किया है। पहले चरण में इस अभियान को जागरुकता आधारित रखा गया है। दूसरे चरण में मिशन शक्ति के क्रियान्वयन पर बल दिया जाएगा। रविवार को योगी आदित्यनाथ ने इसी दिशा में अपने सरकारी आवास से महिला जनप्रतिनिधियों जैसे ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, पार्षदों, नगर निकास अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे।