(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में रायबरेली के जिला पंचायत परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जिला पंचायत का ठेकेदार असलहा लहराते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाने पहुंच गया। ठेकेदार का हंगामा काफी देर तक चलता रहा। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने फायरिंग भी की लेकिन कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हुआ।
जिला पंचायत में चल रहे हंगामे के बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, इसके बाद स्थानीय शहर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को हिरासत में ले लिया। काफी देर तक चले इस हंगामे में जिला पंचायत परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा लोगों की सांसें असलहा देखकर अटकी रही।
भुगतान रोकने पर ठेकेदार ने किया हंगामा
जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई ने मामले पर बताया कि ठेकेदार जिला पंचायत के पंजीकृत ठेकेदारों से पेटी पर काम करता है। उसने पंजीकृत फार्म पर जो काम किया है वह गुणवत्तापूर्ण नहीं है जिसको लेकर इंजीनियरों ने भुगतान पर रोक लगा दी, और अपने इसी भुगतान को लेने के लिए उसने आज असलहा लहरा का हंगामा किया।
एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि उसने इंजीनियरों को मारने की भी कोशिश की थी। लेकिन वह लोग संख्या में ज्यादा होने के कारण इसको पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करवा दिया फिलहाल ठेकेदार पुलिस की कस्टडी में है।