(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हाथरस प्रकरण को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। मथुरा में पकड़े गए चार छात्रों में एक बहराइच का भी छात्र है। जो जस्टिस फॉर हाथरस की बेवसाइट बनाकर भड़काऊ पोस्ट डालकर यूपी में दंगा फैलाने की साजिश रच रहा था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से हाथरस जाते समय मथुरा टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण की जानकारी होने पर बहराइच पुलिस भी मथुरा पुलिस से संपर्क साधकर छानबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, जरवल रोड थाना क्षेत्र के बैरा काजी निवासी मसूद जामिया का छात्र है। वह वही रहकर पढ़ाई कर रहा था। खुफिया तंत्र से मिली जानकारी के अनुसार वह मंगलवार को वह दिल्ली से हाथरस के लिए अपने तीन अन्य साथियों के साथ हाथरस के लिए निकला था। मथुरा जिले में टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर रोका गया। पूछताछ के दौरान पीएफआई के सदस्य का जुड़ा होना पाया गया। गाड़ी की तलाशी पुलिस द्वारा ली गई तो हाथरस कांड से जुड़े कुछ पोस्टर भी बरामद हुए।
पकड़ा गया युवक पीएफआई का सदस्य
एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक पीएफआई संगठन का सदस्य है। हाथरस फार जस्टिस के नाम से बेवसाइट बनाकर भडकाऊ पोस्ट डाल रहा था। जिससे यूपी में हाथरस को लेकर दंगा हो जाए। यह साजिश पुलिस ने पकड़कर नाकाम कर दी। उसके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित की जा रही है। मसूद दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी मेें एलएलबी का छात्र है। बीते दो साल से यह कैंपस फ्रेंड ऑफ इंडिया से जुड़ा है। सीएफआई पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया की स्टूडेंट विंग है।