यूएई और इजरायल में कोरोना का हाल, जान लें नया अपडेट

International

दुबई,16 सितंबर । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस के 674 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 80940 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 654 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 70635 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। दो और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 401 पहुंच गयी है।

इजरायल में कोरोना के 4034 नए मामले सामने आए
इजरायल में कोरोना वायरस के 4034 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की संख्या 164402 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
इस दौरान 11 और लोगों की मौत के साथ ही यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 1147 हो गयी है जबकि गंभीर रुप से बीमार मरीजों की संख्या 534 हो गयी है। इजरायल में 2157 और मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वालों की संख्या 120727 हो गयी है। यहां फिलहाल 42528 सक्रिय मामले हैं। उल्लेखनीय है कि इजरायल प्रशासन ने हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिबंध लगाए थे।